मुजफ्फरनगर। उत्कल एक्सप्रेस में बम की सूचना के चलते आज फिर दिल्ली अंबाला मार्ग पर कई घंटे यातायात रुका रहा। बाद में पूरी जांच के उपरांत रेल को आगे रवाना किया गया। इसके चलते तमाम रेलगाडियां घंटों इधर उधर रेलवे स्टेशनों पर फंसी रही। रेलवे स्टेशन पर सैंकडों यात्री इसके चलते फंसे रहे। बताया गया है कि बम की सूचना टेªन में सवार एक व्यक्ति ने जुर्माने से बचने के लिए दी थी। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार सुबह बम की सूचना के बाद हरिद्वार से पुरी जाने वाली 18478 कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन को टपरी स्टेशन पर रोक कर उसकी सघन तलाशी ली गई। बम की सूचना कोरी अफवाह निकली। बाद में उत्कल को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। इस बीच तमाम रेलगाडियों को जहां तहां रोक दिया गया। उत्कल के रवाना होने के बाद बाकी रेलगाडियां भी गंतव्य की ओर रवाना की गईं। ट्रेन में बम की सूचना के बाद इसे टपरी जंक्शन पर रोका गया। वहां पहुंचे बम डिस्पोजल दस्ते, डाॅग स्क्वायड व जीआरपी की टीम ने ट्रेन की सघन तलाशी ली। जांच के दौरान टीम ट्रेन से एक संदिग्ध बैग मिला। एक व्यक्ति को भी टीम ने हिरासत में लिया है। तकरीबन आधा घंटा तक चैकिंग के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। अधिकारियों के मुताबिक एक व्यक्ति ने रुड़की और टपरी जंक्शन के बीच में जीआरपी को सूचना दी कि कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में उसके द्वारा कुछ व्यक्ति संदिग्ध देखे गए जिनके पास आपत्तिजनक सामग्री व विस्फोटक है। सूचना गंभीर थी इसे लेकर टीम ने तुरंत ट्रेन को टपरी स्टेशन पर रोक दिया। इसके अफवाह के चलते अन्य रेलगाडियोंको भी विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। दूसरी ओर दिल्ली की ओर से आ रही अन्य ट्रेनों को भी देवबंद, तल्हेड़ी, नांगल मे रोक दिया गया। इसके चलते इन रेलगाडियों में सवार यात्री भी वहां फंसे रहे। तमाम रेलवे स्टेशनों पर भी इन गाडियांे की प्रतीक्षा में खडे लोगों की भीड जुटी रही। यातायात सामान्य होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। चेकिंग के दौरान एक काले रंग का बैग मिला है, जिसमें कुछ कागजात हैं। जानकारी के अनुसार बैग जिस व्यक्ति का है, वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है। जीआरपी ने संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बम की सूचना देने वाला यात्री झांसी निवासी जैकब है, जो कि हरिद्वार से जनरल टिकट पर झांसी जा रहा था। रुड़की स्टेशन पर वह एसी कोच में बैठा था और उसे टीटीई ने पकड़ लिया था। पुलिस का कहना है कि भारी जुर्माने के डर से जैकब ने ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी। जीआरपी ने जैकब को गिरफ्तार कर लिया गया है। जीआरपी थाना प्रभारी राशिद अली का कहना है कि जैकब से पूछताछ चल रही है। वहीं सहारनपुर मेरठ रेल मार्ग अब बहाल हो गया है।
जुर्माने से बचने के लिए दी कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में बम झूठी सूचना, गिरफ्तार