मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सरदार बीएम सिंह ने मास्टर विजय सिंह के धरने पर पहुंच कर उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि गन्ना हमारा भाव तुम्हारा अब नहीं चलेगा और किसान 19 अक्टूबर को गन्ने का दाम 435 रुपये कुंतल घोषित करेंगे।
किसान नेता बीएम सिंह आज यहां पहुंचे और उन्होंने शिवचौक पर पहुंचकर मास्टर विजय सिंह के धरने को अपना समर्थन व्यक्त किया। इसके बाद शाम मंसूरपुर क्षेत्र के सोंटा गांव में पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर राठी के निवास पर पहुंचे। सरदार वीएम सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 19 अक्टूबर को मुरादाबाद के बिलारी गन्ना समिति पर किसानों की एक विशाल 'गन्ना हुकार रैलीÓ का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में गन्ना किसान अपने गन्ने का भाव खुद तय करेगा और वह भाव 435 प्रति कुंतल होगा। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर स्थित गन्ना संस्थान के शोध विभाग का कहना है कि गन्ना उत्पादन में 290 प्रति कुंतल का खर्च आता है। लागत के सापेक्ष डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य का जो वायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है उसके अनुसार ही गन्ने का डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य 435 होता है। इसलिए किसान 19 अक्टूबर को अपने गन्ने का भाव 435 कुंतल तय करेंगे।
किसान खुद तय करेंगे अपने गन्ने के दाम : बीएम सिंह