नवंबर के पहले सप्ताह में चलेंगी चीनी मिलें
मुजफ्फरनगर। प्रदेश के होमगार्ड सैनिक कल्याण सुरक्षा एवं प्रांतीय रक्षक दल मंत्री चेतन चौहान ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए योगी सरकार ने प्रदेश को अपराध मुक्त बनाकर कानून का राज स्थापित करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी चीनी मिलें नवंबर के पहले सप्ताह तक चालू करने के निर्देश के साथ किसानों के बकाया का समय से भुगतान करने के आदेश दिए गए हैं।
गुरुवार को पहली बार जनपद के भ्रमण पर आए प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए प्रदेश सरकार की ढाई वर्ष की उपलब्धियां गिनार्इं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों अंकुश लगाने के साथ कानून का राज स्थापित करने का काम किया है। किसानों की समस्या को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए चेतन चौहान ने कहा कि सभी चीनी मिलों को नवंबर के पहले सप्ताह तक चालू करने ओर इससे पूर्व गन्ने के बकाया का भुगतान करने के आदेश दिए गए हैं। इसके बावजूद जिन मिलों पर बकाया रह जाएगा उनके लिए एक प्रशासन का प्रतिनिधि नियुक्त कर आगे बिकने वाली चीनी में से 85 प्रतिशत किसानों के बकाया तथा शेष पंद्रह प्रतिशत चीनी मिलों के खातों में डालने की व्यवस्था की जाएगी। यह व्यवस्था किसानों का बकाया भुगतान पूरा होने तक लागू रहेगी। पिछली सरकारों द्वारा छोड़े गए गन्ना किसानों के 3 साल का बकाया भुगतान कराने की चुनौती को स्वीकार करते हुए इस साल राज्य सरकार 74000 करोड रुपए का गन्ना भुगतान करा चुकी है। उन्होंने बताया कि किसानों की कर्जमाफी योजना का लाभ प्रदेश के 86000 से ज्यादा किसानों को मिला है, जिनके 36000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार द्वारा बेची गई चीनी मिलों को भी वापस लेेने का काम प्रदेश सरकार ने शुरू किया है और जल्द ही इन्हें वापस ले लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 14 करोड़ राशन कार्ड बनाने के साथ दो करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। बिजली व्यवस्था को ठीक किया गया है। उन्होंने कहा कि पड़ौसी राज्यों में पानी से बिजली बनती है और वहां कुछ सस्ती है जबकि यूपी को महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है, इसके बावजूद कीमतों पर नियंत्रण के प्रयास किए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ.संजीव बालियान द्वारा शहर में मैडीकल कॉलेज खोले जाने की मांग को देखते हुए चेतन चौहान ने इस कार्य में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। डॉ.बालियान का कहना था कि अगर प्रदेश सरकार इसके लिए स्थान उपलब्ध करा दे तो केंद्र से मैडीकल कॉलेज के निर्माण के लिए पैसा दिलाना उनका काम है। उन्होंने शहर के बीच स्थित गन्ना फार्म को स्थानांतरित कर इस स्थान को मैडीकल कॉलेज के लिए सबसे उपयुक्त स्थान बताया। चेतन चौहान ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर इसके लिए प्रयास करेंगे। चेतन चौहान ने बताया कि मेरठ से प्रयाग राज तक छह सौ किमी हाईवे 36 हजार करोड़ रुपये से बनाने की तैयारी चल रही है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मंत्री चेतन चौहान ने भू जल स्तर में जिले की स्थिति को बेहतर बताते हुए कहा कि इसके बावजूद इस क्षेत्र में अधिक कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने जिले में तालाबों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के साथ उनकी खुदाई का कार्य कराने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।
नवंबर में चालू होंगी यूपी की चीनी मिलें