नवीन मंडी में प्रदर्शनी का मंत्री कपिल देव ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा है कि एक जनपद एक उत्पाद योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और जिले में गुड के उत्पाद को इससे जोडने के बाद इसके विस्तार के लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे। गुड खांडसारी ऐसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने इस मौके पर मंडी से बाहर होने वाली गुड की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की।
कूकड़ा मंडी स्थल  पर एक जनपद एक उत्पाद के कार्यक्रम में आयोजित मेले का उद्घाटन आज कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने  दीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ विधायक विक्रम सैनी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चो ने गणेशवन्दना, सांस्कृतिक कार्यक्रम व नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इस योजना को प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे ताकि गुड को पहचान मिले और युवाओं को रोजगार से जोडकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। गुड खांडसारी ऐसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने इस मौके पर मंडी में गुड कम आने और बाहर से ही मंडी शुल्क की चोरी कर गुड बेचे जाने को गंभीर बताते हुए इस पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की। उन्होंने गुड बिक्री व खरीद के परचों पर कंप्यूटर की अनिवार्यता को अव्यवहारिक बताते हुए पुराने तरीके से भी परचे बनाने की सुविधा दिए जाने की मांग की।
इस मौके पर खतौली विधायक विक्रम  सैनी, डीएम सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, व्यापारी नेता श्याम सिंह सैनी, सभासद विपुल भटनागर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में एक जनपद एक उत्पाद के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में गुड उत्पादों के स्टाल भी प्रदर्शनी में लगाये गए।