प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर वसूली करने वाला गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिलाने के नाम पर वसूली कर रहे कथित दलाल को पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर निवासी सईद अहमद पुत्र ननवा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास के लिये आवेदन किया है। वह अपने आवेदन के सिलसिले में विकासभवन गया था, जहां उसकी मुलाकात छपार थाना क्षेत्र के गांव रई निवासी सुनील कुमार से हुई। आरोप है कि सुनील ने सईद अहमद को योजना में आवास दिलवाने के नाम पर 5 हजार रुपये ले लिये। काफी दिनों तक भी जब सईद अहमद को आवास नहीं मिला तो उसने आरोपी सुनील से अपने रुपये वापस मांगे, जिस पर आरोपी ने आज उसे विकास भवन बुलाया था। अरोप है कि आज भी आरोपी ने सईद को झांसा देने का प्रयास किया जिस पर पीड़ित ने योजना के जिला कार्डीनेटर से मामले की शिकायत कर दी। आरोपी को दबोचकर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर गेट वे चैकी के प्रभारी राधेश्याम यादव मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लेकर  थाना सिविल लाइन ले आये। पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध थाना सिविल लाइन पर नामजद तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।