मुजफ्फरनगर। कश्मीर में शहीद जिले के बुढाना क्षेत्र के जवान विनोद कुमार के पार्थिव शरीर का आज भारत माता की जय के घोष के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर कंेद्रीय व प्रदेश के मंत्री भी मौजूद रहे।
शहीद विनोद कुमार का शव आज शालीमार ट्रेन के द्वारा जम्मू से मुजफ्फरनगर लाया गया था। जिसके बाद जवान के शव को उनके पैतृक गांव मोहम्मदपुर माॅडन ले जाया गया। वहा पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने ं गार्ड आॅफ आॅनर दिया। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में केंद्रीय मंत्री डाॅ संजीव बालियान, राज्यमंत्री व प्रभारी चेतन चैहान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, डीएम सिल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव ने भी शहीद विनोद कुमार को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने भारत माता की जय तथा शहीद विनोद कुमार अमर रहे के नारांे से तिरंगे लहराते हुए आकाश गुंजा दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए बीएसएफ के जवान विनोद कुमार की पत्नी को 20 लाख रुपये तथा उनके माता-पिता को पांच लाख रुपये की आथिज्क सहायता उपलब्ध कराने व शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है।
शहीद विनोद कुमार भारत मां के जयघोष के साथ पंचतत्व में विलीन