अग्रवाल समाज सर्वजन हिताय का पोषक

मुजफ्फरनगर। गत दिवस स्थानीय जानसठ रोड स्थित आशीर्वाद बैंकट हाल में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की जनपद मुजफ्फरनगर इकाई के सौजन्य से महाराजा अग्रसैन जयंती का आयोजन किया गया, जिसमें बहुत हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुए। इस अग्रसैन जयंती समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने तथा संचालन प्रमोद मित्तल प्रदेश मंत्री एवं अंकुर गर्ग ने किया। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे, वहीं पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश, जिलाध्यक्ष विनोद बंसल ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में ऐसे 35 छात्र-छात्राओं को मेधावी सम्मान एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने परीक्षा में 95 प्रतिशत के लगभग या इससे ऊपर अंक प्राप्त किये हैं। कार्यक्रम में अभिमन्यु गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिनेश गोयल चेयरमैन पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा डा. कमला अग्रवाल राष्ट्रीय मंत्री महिला इकाई अति विशिष्ट अतिथि रहीं। श्रीमती अंजू अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद्, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेवतीनन्दन सिंघल एवं महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अलका गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित इस समारोह में वक्ताओं ने जहां अग्रवंशियों के एकता, बन्धुत्व की सहायता तथा देश को दुनिया के सभी धर्म, वर्ग, समूह, जाति के प्रति एकरूपता बनाये रखने पर बल दिया, वहीं राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अग्रवाल वंशीयजन का एकता एवं सामूहिक बल के महत्व पर प्रकाश डाला।  इस अवसर पर समाजसेवी भीमसैन कंसल ने कहा कि सर्वजन हिताय चिंतन अग्रवंशियों की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक वर्ग और समाज के लोगों की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर अभिमन्यु, भीमसैन कंसल, रघुराज, दिनेश मोहन, अनिल प्रकाश बंसल, मृदुला गोयल, नवीन सिंघल, सुनील गोयल, अशेाक बंसल, विश्वदीप गोयल, कुलवंत सिंघल, अवनीश मोहन तायल, अजय गुप्ता, अरूण गोयल, रविन्द्र गर्ग, राधेश्याम सिंघल, बीएम गुप्ता, अरविंद गुप्ता, अजय अग्रवाल सीए आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।