मुजफ्फरनगर। जनपद के नोडल अधिकारी व डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज दोपहर पुलिस लाईन पहंुचे जहंा उन्हे गार्ड आफ आॅनर की सलामी दी गई। जिसके पश्चात नोडल अधिकारी डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने शहर कोतवाली पहुंचकर कोतवाली का निरीक्षण कियां इस दौरान नोडल अधिकारी पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर रेंज उपेन्द्र अग्रवाल ने थाना कोतवाली नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसएसपी अभिषेक यादव, सीओ नई मंडी हरीश भदौरिया व सीओ सिटी दीक्षा शर्मा के साथ भारी पुलिस फोर्स रहा मौजूद। वहीं उन्होंने इस दौरान शहर कोतवाली पर छोटी छोटी जानकारी ली। एसएसपी अभिषेक यादव ने बारीकी से शहर कोतवाली की जानकारी नोडल अधिकारी डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल को दी। वही लाॅकअप में बंद अपराधियो के बारे में जानकारी की कम्प्यूटर रूम व जीडी कार्यालय का निरीक्षण किया तथा शस्त्र लाइसेंस रजिस्टर का भी निरीक्ष्ण किया। एसएसपी अभिषेक यादव की कार्य कुशलता से प्रभावित नजर आए डीआईजी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न जनपदों की पुलिसिंग को और अधिक चुस्त-दुरूस्त करने व कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के उददेश्य से विभिन्न जनपदों के नोडल पुलिस अधिकारी नामित किए गए है। इसी अनुक्रम मे जनपद मुजफ्फरनगर के लिए सन 2005 बैच के सीधी भर्ती के आईपीएस अधिकारी व डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेन्द्र अग्रवाल आज दोपहर दो दिवसीय कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर पहुंचे। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एसपी देहात नेपाल सिह, एसपी टैªफिक बी.बी.सिह, एसपी क्राईम रामभुवन चैरसिया आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
डीआईजी ने कोतवाली के निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश