मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के गांधी कॉलोनी में थाना नई मंडी पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड में 01 शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार हुआ है, घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
अभियुक्त कर्मचन्द उपरोक्त पर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार के लगभग 18 अभियोग पंजीकृत है तथा जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी के 03 अभियोग पंजीकृत है और आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बदमाश का नाम कर्मचन्द पुत्र वेदपाल निवासी भारापुर भौरी थाना बहादराबाद हरिद्वार है ।
उससे 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 मोटर साईकिल पल्सर बिना नम्बर। अभियुक्त कर्मचन्द उपरोक्त 01 शातिर किस्म का लूटेरा/गैंगेस्टर/चैन स्नेचर/छिनैती जैसी संगीन घटनाओं को कारित करने वाला अपराधी है, जिसके द्वारा थाना नई मंडी पर चैन स्नेचिंग कर लूट की 03 घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
सीओ नई मण्डी हरीश भदोरिया और कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे ।