मुजफ्फरनगर। अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के प्रस्तावित फैसले और इसे लेकर समाज में अशांति फैलाने वाले तत्वों की सक्रियता की आशंका के चलते शासन के आदेश पर जहां पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है, वहीं किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अभी से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके चलते रैपिड एक्शन फोर्स भी जिले में आ चुकी है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी अभिषेक यादव ने आज आरएएफ और पुलिस अधिकारियों के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया।
दशकों पुराने अयोध्या विवाद को लेकर अगले दिनों में किसी भी समय सुप्रीम कोर्ट निर्णय सुना सकती है। शासन ने आशंका जताई है कि ऐसी स्थिति में कुछ तत्व समाज में सांप्रदायिक तनाव पैदा करनेे का प्रयास कर सकते हैं। इसे देखते हुए शासन ने रेड अलर्ट घोषित किया है। इसके चलते जिले में पुलिस प्रशासन को तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस दंगारोधी उपकरणों को दुरुस्त करने का काम किया गया। इसके बाद आज रैपिड एक्शन फोर्स जिले में पहुंच चुकी है। स्वयं एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रों में भारी पुलिस फोर्स व आरआरएफ के साथ पैदल गश्त किया गया। शाम के वक्त खुद एसएसपी अभिषेक यादव ने डीएम सेल्वा कुमारी जे. के साथ शहर के सवेदनशील इलाको मीनाक्षी चौक, शहीद चौक, फक्करशाह चौक, प्रेमपुरी चौक, शामली अड्डा चौकी, बघरा तांगा अड्डा, हनुमान चौक, सर्राफा चौक होते हुए शिव चौक पर पहुंचे। वहां से ये अधिकारी रुड़की रोड, नावल्टी चौराहे से अस्पताल चौराहे पर पहुंचे। इस दौरान एसएसपी ने खुद संदिग्ध लोगों को रोक कर उनकी तलाशी ली। पुलिस की इस कार्यवाही से शहर में हड़कम्प मचा रहा। एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एसडीएम कुलदीप मीणा, सीओ नई मंडी हरीश भदौरिया, सीओ सिटी दीक्षा शर्मा के साथ तीनों थानों के प्रभारी और भारी पुलिस बल और आरएएफ के जवान भी मौजूद रहे।
हाई अलर्ट के साथ डीएम और एसएसपी ने आरएएफ के साथ किया गश्त