मुजफ्फरनगर। आगामी दिनों में अयोध्या मामले को लेकर फैसले को लेकर जिले में पुलिस लोगों के विश्वास जगाने के लिए तमाम उपाय कर रही है। इसके चलते रैपिडएक्शन फोर्स भी कई स्थानों पर फ्लैग मार्च कर रही है।
खतौली पुलिस बल व आरएएफ व डाॅग स्क्वायड टीम द्वारा कस्बा खतौली में लैग मार्च किया गया। खतौली पुलिस बल ने मय आरएएफ टीम, डाॅग स्क्वायड टीम द्वारा शांति व्यवस्था को दृदृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र खतौली के बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर, बैंकों के आस पास फ्लैग मार्च किया गया तथा गश्त कर व्यापारियों एवं राहगिरों से वार्ता की गयी तथा थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।एस पी देहात नेपाल सिंह सीओ जानसठ धनंजय सिंह कुशवाहा व एस एच ओ योगेश शर्मा ने पुलिस फोर्स व आरआर एफ को साथ लेकर जानसठ कस्बे में फ्लैग मार्च किया।
जिले में सुरक्षा के लिए आरएएफ उतरी