मुजफ्फरनगर। कूकड़ा में जौली रोड पर बीतीरात एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर दमकल की गाडी ने आग पर काबू पाया। आग लगने से तीन दुकानों में रखा सारा सामान जल गया। जानकारी के अनुसार तितावी थाना क्षेत्र के गांव लखान निवासी दिलशाद अंसारी पुत्र युनूस अंसारी ने नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गांव कूकड़ा में ब्लॉक से आगे जौली रोड पर अमित विहार की गली नंबर 2 में ईशा जनरल व क्रॉकरी स्टोर से नाम से दुकान कर रखी है। उसने तीन दुकानों को मिलाकर एक बडी दुकान बना रखी है। बीती रात लगभग 9 बजे जब दिलशाद अंसारी अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया, तो लगभग 1 घंटे बाद उसकी दुकान से धुआं उठता देख, पडौसियों ने उसे दुकान में आग लगने की जानकारी दी। आग लगने का पता चलने पर दिलशाद अपने परिजनों के साथ दौडकर दुकान पर पहुंचा। जब तक आग उग्र रूप धारण कर चुकी थी। उसने पड़ौसियों की मदद से दुकान से शटर उखाड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी। दमकल विभाग की टीम को सूचना दी गयी तो दमकल विभाग की गाडी मौके पर पहुंची। लगभग 4 गाडिय़ों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग शांत होने के बाद दुकान में अन्दर जाकर देखा, तो सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने के कारण दुकान में रखा बैट्रा भी फटने आग ज्यादा भड़क गयी थी। पीडि़त दुकानदार दिलशाद अंसारी ने बताया कि दुकान में आग लगने से उसे लगभग सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
कूकड़ा में आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख