लापता अधिवक्ता की बरामदगी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर,।  शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला लद्दावाला से एक लापता अधिवक्ता की बरामदगी की मांग को लेकर जिला बार संघ व सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसएसपी अभिषेक यादव से मुलाकात की और शीघ्र ही लापता अधिवक्ता की बरामदगी करने की मांग की है। 
बार संघ पदाधिकारियों ने एसएसपी अभिषेक यादव को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला लद्दावाला निवासी अधिवक्ता समीर सैफी पिछले तीन दिनों से लापता है और उसकी कोई खबर नहीं है। एसएसपी ने मौके पर मौजूद लापता अधिवक्ता समीर सैफी के परिजनों से भी बात की। एसएसपी अभिषेक यादव ने शहर कोतवाली पुलिस को भी अधिवक्ता के सम्बंध में जानकारी जुटाने के निर्देश दिये। एसएसपी ने बार संघ के पदाध्किारियों व अधिवक्ता के परिजनों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही लापता अधिवक्ता समीर सैफी को तलाश कर लिया जायेगा। जिला बार संघ के अध्यक्ष सैयद नसीर अहमद काजमी, महासचिव प्रदीप मलिक, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद त्यागी के अलावा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री समेत दोनों बार के सभी पदाधिकारी व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।