मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज् के गृह विज्ञान एवं बेसिक साइंस विभाग द्वारा आगामी दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में मेहंदी, रंगोली और दिया डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बी0एस0सी0 गणित वर्ग, बायोलाॅजी वर्ग, गृह विज्ञान, बी0सी0ए0, एम0सी0ए0, बी0एड और एम0एससी0 (गृह विज्ञान) के अनेको विद्यार्थियांे ने प्रतिभाग किया। श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न विषयों पर रंगोली बनाकर कलात्मक ढंग से रंगो को जमीन पर उकेरकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। साथ ही विद्यार्थियों ने मेहंदी की मनमोहक ड़िजाइन हाथो पर बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। मेहंदी में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के ड़िजाइन बनाये जैसे- राजस्थानी, मारवाड़ी, अरेविक एवं दुल्हन मेहंदी। मेहंदी ड़िजाइन में छात्राओं ने दूल्हा दुल्हन का चेहरा, लक्ष्मी-गणेश जी, कान्हा जी, ढोलकी, शहनाई, तबला आदि खूबसूरत ड़िजाइन बनाकर सबका मन मोह लिया।
दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पर इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दीये को रंगो व मोतियों के द्वारा आकर्षक रूप से सजाया गया।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम ने छात्र-छात्राओं का आहवान करते हुए कहा कि हमें दीपावली पर खरीदी जाने वाली वस्तुओं में स्वदेशी अपनाना चाहिए तथा विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए ताकि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत रहे और देश का धन देश में रहे। दीपावली में स्वदेशी वस्तु खरीदी जाने के कारण भारत के गरीब से गरीब व्यक्ति की दीपावली अच्छी प्रकार मन सके। यदि हम दीपावली पर विदेशी लाइटिंग के स्थान पर भारत में बने मिटटी के दीये का प्रयोग करते है तो इससे एक कुम्हार के घर में भी अच्छी दीपावली बन सकती है।
विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए गृह विज्ञान विभाग की डीन डाॅ0 श्वेता ने बताया कि इन दीपो का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। दीपक की ज्योति हमारे जीवन में नया प्रकाश लाती है तथा हमारे जीवन को एक नयी दिशा प्रदान करती है। अतः हमें भी अपना जीवन इन दीपो की रोशनी की तरह ही व्यतीत करना चाहिए तथा अपने व दूसरो के जीवन को प्रकाशवान बनाना चाहिए।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्ड़ल में नीतू सिंह, डाॅ0 श्वेता, प्रियंका ठाकुर एवं रूबी पोसवाल शामिल रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में गृहविज्ञान विभाग से प्रथम पुरस्कार मन्तसा, द्वितीय पुरस्कार श्रुति, तृतीय पुरस्कार आरजू एवं सात्वंना पुरस्कार मदिहा को दिया गया। इसी प्रतियोगिता में बेसिक साइंस विभाग से प्रथम पुरस्कार बी0एड0 प्रथम वर्ष की छात्रा शिबा, द्वितीय पुरस्कार बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा आयशा निदा खान एवं एमसीए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रिंसी त्यागी को दिया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में गृह विज्ञान विभाग से प्रथम पुरस्कार छात्रा अंतिम एवं शिप्रा, द्वितीय पुरस्कार दिव्या एवं तनु तथा तृतीय पुरस्कार पूजा और सुरक्षा एवं सात्वंना पुरस्कार खुशी, अंजली, शिवानी और भावना को दिया गया। बेसिक साइंस विभाग से प्रथम पुरस्कार बी0एड0 प्रथम वर्ष की शिवांगी, तनु प्रिया, द्वितीय पुरस्कार बी0एस0सी0 तृतीय वर्ष की गौरवी, काजल, अफिफा व जैनब तथा तृतीय पुरस्कार डी0एल0एड0 प्रथम वर्ष की बुशराना, स्वाति, अर्शाना व मुबिना को दिया गया।
इस प्रतियोगिता में दीया सज्जा में प्रथम पुरस्कार गृह विज्ञान संकाय की बी0एससी0 तृतीय वर्ष की ईशा, द्वितीय पुरस्कार बी0एससी0 तृतीय वर्ष की वर्षा, तृतीय पुरस्कार बी0एससी0 प्रथम वर्ष की उजमा और सात्वंना पुरस्कार एम0एससी0 (गृह विज्ञान) द्वितीय वर्ष की छवि को दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 पूजा तोमर, गृह विज्ञान विभाग की डीन डाॅ0 श्वेता व प्रवक्तागण डा0 मनोज मित्तल, डा0 विनीत शर्मा, ऋषभ भारद्वाज, डा0 राहुल आर्य, राजदीप, विवेक, डा0 रीतु पुण्डीर, लक्ष्मी गौड, तनीषा, शिवानी, मेधा, राहुल, आशीष रानी मेनवाल, रूबी पोसबाल, दीपा सैनी, प्रियंका ठाकुर, साक्षी चैधरी, वर्षा पंवार, ईषा अरोरा, प्रज्ञा, और अलीना का सहयोग रहा।
मेहंदी, रंगोली और दिया डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन