मुज़फ्फरनगर। मोरना चीनी मिल के नये पेराई सत्र का शुभारम्भ आज हो गया। उपजिलाधिकारी जानसठ अनुज मलिक,मिल के प्रधान प्रबन्धक हर्ष वर्धन कौशिक,क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.वीरपाल निर्वाल,भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष अमित राठी,पँचायत प्रमुख अनिल राठी सहित अन्य अथितियों ने हवन यज्ञ में आहुति देकर नये सत्र के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की। केन यार्ड का पॉवर बटन दबाकर व नारियल तोड़कर किया गया सत्र का शुभारम्भ किया।
मिल के गेट पर बैल बोगी, ट्रेक्टर ट्रॉली द्वारा गन्ना लाकर सीजन की शुरुआत करने वाले किसानों को किया गया सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य रूप से चीफ़ इंजीनियर SS सिंह,चीफ़ केमिस्ट अजय कुमार सिंह,सहायक अभियन्ता AK सिंह,CCO अवधेश कुमार,जगपाल वालिया,संजीव तोमर,धर्मपाल राठी,मुमताज़ जैदी, देवेन्द्र सिंह,राजेश सहरावत,अजय कुमार,प्रतीक राठी,मैनपाल सिंह,प्रकाशवीर सिंह,नवीन सहरावत,जोगेंद्र वर्मा,विजय राठी,संजय कोरी आदि उपस्थित रहे।
मोरना चीनी मिल का पेराई सत्र शुरु