मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद की दुकानों के किराया विवाद को लेकर आज व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी का घेराव किया और चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता तो व्यापारी फिर बंद करेंगे।
समस्त नगर पालिका मार्किट ऐसोसिएशन के संरक्षक कृष्णगोपाल मित्तल व अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में आज व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंच कर अधिशासी अधिकारी का घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडलायुक्त के आदेश के बावजूद चेयरमैन और ईओ इस मामले को लटका रहे हैं। शहर में 16 मार्केट में करीब 509 दुकानदारों से जुडा यह मामला बेहद गंभीर है और पालिका चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी इसे लेकर संवेदनहीन बने हुए हैं। कमिश्नर के तीन सप्ताह पूर्व हुए आदेशों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसा लगता है कि पालिका अधिकारी अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए इस मामले को लटका रहे हैं। झूठे आश्वासन दे रहे हैं। इसे लेकर व्यापारी फिर बाजार बंद करेंगे।
प्रदर्शन में विरेंद्र अरोरा, राम प्रकाश साहनी, भानूप्रताप, राजेंद्र अरोरा, स बलविंदर सिंह, महेंद्र नाथ, शिशुकांत गर्ग, विजय मदान, अरविंद, बख्शी, जसप्रीत, आदि मौजूद रहे।
पालिका ईओ का व्यापारियों ने किया घेराव