मुजफ्फरनगर। और सम्बन्धित अधिकारियो को यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि ग्राम में शौचालयों का निर्माण कराया गया है। उन्होने बताया कि गांव में 60 महिलाओं को विधवा पेंशन दी जा रही हैं और वृद्वावस्था पेंशन भी दी जा रही है। गांव के 151 पात्र परिवारों में 310 व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की प्राथमिकताओ की सभी जनकल्याणकारी योजनओ का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को दिलाया जाये। उन्होने राज्य वित्त आयोग व 14वे वित्त आयोग में जारी धनराशि के बारे में भी जानकारी हासिल की तथा ग्रामवासियों से गांव में किये गये विकास कार्यो के बारे में भी पूछा। उन्होने विधवा पेशन व वृद्वावस्था पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन भी किया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गांव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 950 कृषकों का पजीकरण किया गया था जिसमें 882 किसान पात्र पाये गये। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये कि अगर कोई किसान अभी भ्ीा योजना में पंजीकरण कराने से छूट गया है तो अपना पंजीकरण करा ले और येाजना का लाभ ले।
खुली बैठक में ग्राम वासियों द्वारा गन्ना भुगतान, खाईखेडी मिल को शीघ्र चलवाने, गांव के अन्दर के तंग रास्ते होने के चलते चकरोड का चैडीकरण कराये जाने, गांव में मण्डी समिति बनाये जाने, गांव के बाहर जमीन पर खेल का मैदान/स्टेडियम उसकी बाउड्री व उस ग्राउंड में लाईट की व्यवस्था तथा गांव के अन्दर से जा रही सडक के किनारे दोनों और इंटरलाॅकिग कराये जाने की प्रमुख मांगे प्रमुख सचिव के समक्ष रखी गयी। प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों की समस्याअेा को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि इन समस्याओ का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि पात्रों तक सभी योजनाआंे का लाभ प्रत्येक दशा में पहुंचाया जायें। उन्होने कहा कि सभी कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामवासियों को पूर्ण संतृप्त किया जाये।
इसके पूर्व प्रमुख सचिव ने पुरकाजी नगर पचायत द्वारा निर्मित गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि गौंवश संरक्षण का विशेष घ्यान रखा जाये। उनहोने गौशाला मंे गौवंश के पीने के पानी उनके चारे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त उन्होने गंांव तेजलहेडा में निर्माणाधीन 100 बेड के 170 लाख से निर्मित किये जा रहे बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यदायी संस्था पैक्फेड के अधिकारियेां से निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा छात्रावास को शीघ्र पूर्ण किये जाने के निदे्रश दिये। प्रमुख सचिव द्वारा नुमाइश मैदान में आयोजित सरल मेंले मेे जाकर स्वय सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टाॅल व उनके उत्पादों का निरीक्षण करते हुए स्वंय सहायता समूह के उत्पादो की प्रशंसा की गई। उन्होने सरस मेले में स्वंय सहायता समूह द्वारा निर्मित शहद की खरीददारी भी की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसडीएम सदर, नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर फारूकी सहित सभ्ीा जिलास्तरीय अधिकारी तथा काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव कृषि/जनपद के नोडल अधिकारी अमित मोहन प्रसाद ने ग्रामीणों के साथ खुली बैठक में समस्याअेा को सुना