रथयात्रा महोत्सव का आयोजन

मुजफ्फरनगर। महावीर निर्वाण के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर , प्रेमपुरी का दो दिवसीय रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया।
  इस श्रृंखला में 27 अक्टूबर को मंगल ध्वजारोहण का कार्यकम  अरूण जैन , राजीव जैन , संजीव जैन , रेनबो विहार के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ । 28 अक्तूबर को प्रात रू मन्दिर में श्री जी का अभिषेक शान्तिधारा तथा पूजन के साथ श्री महावीर भगवान के निर्वाण के उपलक्ष में निर्वाण लाडू चढ़ाया गया ।  मध्याह्न मन्दिर जी में चित्र का अनावरण , द्वीप प्रज्जवलन तथा अतिथि सम्मान का कार्यक्रम हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल जैन , अजय जैन , विजय जैन  नावला वाले , यू . एस . ए .   रहे। तत्पश्चात बैंड बाजे , नफेरी तथा भव्य झांकियों के साथ श्री जी की सवारी तीन स्था म निकाली गयी ।
  रथयात्रा में सबसे आगे घोडे व बग्गी पर श्रावक अपने हाथों में जैन धर्म का प्रता कसरिया रंग का झण्डा लेकर चल रहे थे । कार्यक्रम में मन्दिर जीके अध्यक्ष श्री विनोद जैन , मंत्री   विपिन जैन, अनुज जैन , कोषाध्यक्ष  अनिमेष जैन संरक्षक   राजन जैन का विशेष योगदान रहा ।  सुनील जैन, जूली जैन,  प्रवीन जैन , कमल जैन , प्रदीप जैन , मनोज जन , कमल जैन , प्रदीप जैन , मनोज जैन आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जुलूस व्यवस्थाणमोकार महामण्डल समिति ने संभाली ।  मंच संचालन  रविन्द्र जैन व, पुनीत जैन ने किया ।