रूई गोदाम में आग से मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर। रूई के गोदाम मे अज्ञात कारणो से लगी आग से हडकम्प मच गया और आसपास के दुकानदारांे सहित अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए। 
जानकारी के अनुसार आज दोपहर शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नगर के व्यस्ततम एवं पुराने बाजार लोहिया बाजार मे अज्ञात कारणों के चलते रूई के गोदाम मे आग लग गई। इस हादसे से आसपास के दुकानदारांे मंे हडकम्प मच गया। दुकानदारो ने इस हादसे की सूचना गोदाम स्वामी किशनलाल को दी। वही दूसरी और नागरिकों की सूचना पर कोतवाली पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम कुछ ही देर मे लोहिया बाजार पहंुची। तथा काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग में दुकान के अंदर रखा सामान जलकर स्वाह हो गया।  घनी आबादी वाले इस बाजार में गनीमत यह रही कि इस हादसे मे अन्य दुकानों को कोई बडा नुकसान नहीं हुआ। दमकल कर्मर्चारियों को इस संकरे बाजार मेंउस समय मुश्किल का सामना करना पडा जब सडक संकरी होने के कारण गांडी अंदर नहीं जा सकी। वहांहाईडेªंड ना होने के कारण दमकल की गाडी को सीवर लाइन का ढक्कन खोलकर नाले से पानी लेना पडा। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। इस दौरान लोहिया बाजार के दुकानदारो सहित कई अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे। काफी देर तक बाजार में आवागमन भी बाधित रहा।