मुजफ्फरनगर । दीपावली पर गुड़ प्रोत्साहन एवं सरस मेले का किया गया आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सांसद डॉ. संजीव बालियान तथा विधायक उमेश मलिक ने फीता काट कर किया।
नुमाइश ग्राउंड में दीपावली पर जिला प्रशासन की ओर से गुड़ एवं सरस मेले का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान व विधायक उमेश मलिक ने किया। इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। डॉ. संजीव बालियान व अतिथियों ने मेले में लगाई गई दुकानों का अवलोकन किया और स्वयं सहायता समूहों के द्वारा तैयार किये गए सामान की तारीफ की। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि यह मेला 25 अक्टूबर तक चलेगा। मेले में 80 दुकानें लगी हुई है और अभी और दुकानें लगाई जाएंगी। लोग इस मेले से सामान खरीदेंगे तो स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार सामान की बिक्री होगी और उन्हें लाभ होगा। डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर लोग यहां आएंगे और अपने हाथों से तैयार माल को यहां बेचेंगे। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार पैदा होगा।
डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि यहाँ मेले में लगी हुई सभी दुकानें निशुल्क हैं। एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सीडीओ आलोक यादव, कुलदीप मीणा आईएएस, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, डूडा अधिकारी संदीप कुमार समेत अनेक अधिकारी व काफी संख्या में लोग वहां मौजूद रहे। कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
संजीव और उमेश ने किया सरस दिवाली मेले का उद्घाटन