मुजफ्फरनगर। गांधी संकल्प पदयात्रा पर आज केंद्रीय पशुपालन एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान तथा विधायक उमेश मलिक ने बुढ़ाना क्षेत्र के गांव डूंगर, राजपुर-छाजपुर, हरियाखेड़ा, दुर्गनपुर, बिराल, सैनपुर और कुरालसी का पैदल भ्रमण किया और किसानों से वार्ता की।
डॉ.बालियान तथा उमेश मलिक आज भाजपा पदाधिकारियों व अन्य लोगों के साथ इन ग्रामों में भ्रमण के लिए पहुंचे। उन्होंने किसानों से उनकी समस्याएं जानी और बताया कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें किसानों की समस्याओं को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित हैं और हाल में फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने केे साथ तमाम ऐसी योजनाएं लागू की हैं, जिससे किसानों और ग्रामीण अंचल का विकास हो सके। सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है। एक जिला एक उत्पाद के रूप में गुड को प्रोत्साहन देकर सरकार चाहती है कि गन्ना उत्पादकों को बेहतर लाभ मिले। इसके अलावा एथनॉल के प्रोजेक्टों पर भी तेजी से काम हो रहा है। इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत सदस्य रामनाथ, अजय बालियान, लोकेश प्रधान, मामचंद प्रधान और मोनू ठाकुर आदि भी मौजूद रहे।
संजीव बालियान और उमेश मलिक ने की पदयात्रा