चरथावल। एक बदमाश चरथावल ने थाने पहुंचकर अपराध से तौबा कर ली। बदमाश ने थाना प्रभारी सूबे सिंह यादव को एफिडेविट देकर अपराध छोड़कर अब जीवन में कभी भी गुनाह न करने की कसम खाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के नेतृत्व में पुलिस का मिशन एनकाउंटर का खौफ बदमाशों में साफ दिखने लगा है। एक बदमाश ने बुधवार को चरथवाल थाने पहुंचकर अपराध से तौबा कर ली। बदमाश ने थाना प्रभारी सूबे सिंह यादव को एफिडेविट देकर अपराध छोड़कर अब जीवन में कभी भी गुनाह न करने की कसम खाई। दरअसल चरथावल थाना क्षेत्रा के गांव कुल्हेड़ी का रहने वाला बदमाश दिलशाद उपर्फ बब्बू पुत्र जमील भारतीय किसान यूनियन सदर अध्यक्ष विकास शर्मा व गांव के दर्जनों लोगों के साथ चरथवाल थाने पहुंचा और थाना प्रभारी सूबे सिंह यादव को एफिडेविट देकर भविष्य में अपराध नहीं करने की कसम खाई खाकर सामान्य जीवन व्यतीत करने की इच्छा जताई। दिलशाद का कहना था कि पुलिस के खोप के चलते उसने अपराधों से तौबा की है। अब भविष्य में वह कभी भी अपराध के मार्ग पर नहीं चलेगा और सामान्य जीवन जीने के साथ पुलिस का सहयोग करेगा।
टूटी सडक और जलभराव के विरोध में जाम