मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के खतौली नवीन मंडी में टमाटर से भरे कैंटर में लाश पड़ी मिली। शव की पहचान कैंटर मालिक के रुप में हुई है। कैंटर का मालिक टमाटर लेकर नवीन मंडी में आया था। शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या गला दबाकर की गई है। अज्ञात बदमाशों द्वारा कैंटर मालिक (ड्राइवर) की हत्या कर गाड़ी में टमाटरों के कैरेट के नीचे शव दबाया गया था। नवीन मंडी पुलिस चौकी पर खड़ी कैंटर गाड़ी में बंदरो द्वारा टमाटर के कैरेट हटाने के बाद घटना का खुलासा हुआ। खतौली चौराहे पर कैंटर लावारिस हालत में मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को शील कर मोर्चरी भेजा है। खतौली पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है। वह टमाटर मंडी में उतार कर लौट रहा था। उसके पास एक लाख रुपये थे। माना जा रहा है कि एक लाख रुपये लूटने के लिए उसकी हत्या की गई।
बंदर ने हटाई कैरेट तो मिला शव