भव्य जागरण के साथ बटुक भैरव महोत्सव संपन्न

मुजफ्फरनगर। श्री महाकाल बटुक भैरवाष्टमी महोत्सव पर कल्लरपुर स्थित मंदिर में भव्य जागरण का आयोजन किया गया था बटुक भैरव के अभिषेक के साथ यज्ञ का भी आयोजन किया गया। 
कलयुग के संकटमोचक भगवान श्री भैरव बाबा की ग्राम कल्लरपुर स्थित भैरव मंदिर प्रांगण में पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर के अधिष्ठाता ठा.नकली सिंह के नेतृत्व में बालाजी धाम मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई बाबा भैरव की भव्य शोभायात्रा  के साथ शुरू हुए महोत्सव में बीती रात भव्य जागरण का आयोजन किया गया। इसमें समुंदर एंड पार्टी ने महामायी का गुणगान किया। सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की गईं।  मंदिर प्रांगण में यज्ञ के साथ भगवान बटुक भैरव का अभिषेक किया गया। तमाम भक्तों ने गगनचुंबी जयकारों के बीच बाबा के बाल स्वरूप को सिद्धपीठ में महाआरती की।  
इस अवसर पर एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने पूजा अर्चना कर जागरण का शुभारंभ कराया। आयोजन में व्यापारी नेता संजय मित्तल, रेेेवती नंदन, राहुल गोयल, मुकेश धीमान, इंद्रसेन बिंदल, ़़ऋषिराज राही,  डब्बू चैधरी, पवन बंसल,  प्रवीण खेड़ा, हरीश त्यागी, प्रेमपाल सिंह, राकेश कुमार, राजकुमार पुंडीर, अमित पुंडीर,   बबलू शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्र(ालु मौजूद रहे। सुबह  जागरण संपन्न होने के बाद मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया।