- मुजफ्फरनगर। शब्बीरपुर प्रकरण में जेल गये
सभा का आयोजन किया, इसमें समाज के ठेकेदारों को लेकर रोष जताते हुए श्र(ांजलि अर्पित की गयी।
सोमवार को शहीद उधम सिंह सेना के संस्थापक व अध्यक्ष विकास मेडियन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर के टाउनहाल में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें सहारनपुर के शब्बीरपुर हिंसा प्रकरण में जेल गये दलित कार्यकर्ता सोनू पहलवान और उनके समाजहित में किये गये संघर्ष को याद किया गया। शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि सोनू पहलवान शब्बीरपुर हिंसा के दौरान गिरफ्तार किया गया। सोनू पहलवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 17 महीने जेल में काटने के बाद सोनू पहलवान रिहा हुआ था, लेकिन समाज के तथाकथित ठेकेदारों की चन्दाखोरी के कारण सोनू आर्थिक रूप से काफी परेशान हो गया। सोनू मानसिक अवसाद में चला गया और उसने आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि समाजहित में सोनू पहलवान शहीद हुआ है। उन्होंने सोनू को याद करते हुए उसको श्र(ांजलि अर्पित की और समाज के तथाकथित ठेकेदारों के खिलाफ रोष प्रकट किया।
श्र(ांजलि देने वालों में मुख्य रूप से विकास मेडियन, सोनू निरमाना, नेत्रपाल बोस, रोहित कुमार, चेतराम, सुरेश कुमार, गय्यूर, अर्जुन सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दलित कार्यकर्ता के आत्महत्या करने पर शोक