डीएम-एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च

मुजफ्फरनगर। अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के दूसरे दिन डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बीएसएफ कमांडो के साथ सड़कों पर उतरे और पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया। कोई भी अप्रिय घटना होने से रोकने के लिए अधिकारी लगातार प्रयास करते रहे। डीएम सेल्वा कुमारी जे. व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के नेतृत्व में आज सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नगर के हृदयस्थल शिवचौक से फ्लैगमार्च की शुरूआत की गयी। इसके बाद नगर के मुख्य बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कानून व्यवस्था को कायम रखने तथा सौहार्द बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस के साथ बीएसएपफ की टुकडी भी फ्लैगमार्च में शामिल रही। इस दौरान डीएम-एसएसपी द्वारा स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनसे प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने व सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक एवं भडकाऊ पोस्ट को शेयर न करने की अपील की गयी। फ्रलैगमार्च शिवचौक से होता हुआ भगतसिंह रोड, हनुमान चौक, शामली रोड, ईदगाह चौक से खालापार, मीनाक्षी चौक, रुडकी रोड, लद्दावाला, कच्ची सड़क पर अनेक स्थानों पर पहुंचा। फ्लैग मार्च के दौरान डीएम-एसएसपी के साथ सीडीओ आलोक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एडीएम अमित कुमार सिंह, एसपी देहात नेपाल सिंह, सिटी मेजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी दीक्षा शर्मा, शहर कोतवाल अनिल कप्परवान समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स व बीएसएफ के जवान शामिल रहे।