मुजफ्फरनगर। एस एस पी अभिषेक यादव द्वारा थाना मीरापुर के भोजनालय व कार्यालय का नवीनीकरण कराकर जीर्णोद्धार का लोकार्पण किया।
अवगत कराना है कि SSP श्री अभिषेक यादव द्वारा थाना मीरापुर प्रांगण में स्थित भोजनालय एवं थाना कार्यालय का नवीनीकरण एवं सौन्दर्यकरण कराया गया, जिसका आज SSP द्वारा लोकार्पण करते हुए शुभारंभ किया गया जिसके दौरान SSP महोदय द्वारा स्वंय अग्रतर बिन्दुवत कार्य किये गयेः-
SSP महोदय द्वारा स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया गया उनसे व्यक्तिगत बातचीत करते हुए उनको जीवन में आगे बढने व लगन से पढने के लिए प्रेरित किया। जिसपर स्कूली बच्चों द्वारा SSP महोदय को पौधा भेट स्वरुप दिया गया।
जनपद में न्यायालय के आदेश में थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने व लाभप्रद/आवश्यक सूचनाओं से थाना प्रभारी को तत्काल सूचित करते हुए अपनी भागीदारी देने वाले थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों को गरम कंबल बांटे गये, जिससे सभी चौकीदार सर्दी के मौसम में भी अपनी डियूटी को अच्छे से निभा सके। अपनी डियूटी को ईमानदारी से निभाने के लिए SSP महोदय द्वारा सभी चौकीदारों का उत्साहवर्धन भी किया गया।
एस एस पी द्वारा थानाक्षेत्र में रहने वाले सभी संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयी, जिसमें शांति व्यवस्था को बनाये रखने व पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए सभी का धन्यवाद किया गया। साथ ही जनपद में चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान के बारे में भी सभी को अवगत कराया गया तथा क्षेत्र में बिकने वाले नशीले पदार्थ की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील भी की गयी।
एस एस पी ने किया लोकार्पण चौकीदारो को बांटे कम्बल