मुजफ्फरनगर। गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व पर श्री गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर के सानिध्य में समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति 12 नवम्बर को गुरुद्वारा निकट रोडवेज में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। शिविर में 550 प्लस रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।
समर्पित युवा समिति के ब्लड कन्वीनर पुलकित अग्रवाल ने बताया की समिति द्वारा इस विशाल कार्यक्रम की रूपरेखा काफी समय से तैयार की जा रही थी और सभी सदस्य जी जान से कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं। समर्पित महिला शक्ति मनी पटपटिया ने विशेष रूप से महिलाओं को रक्तदान के क्षेत्र में आगे आने की अपील की आज के समय में जब महिलाएं प्रत्येक क्षेत्रों में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं तो ऐसे में रक्तदान के क्षेत्र में भी महिलाओं को आगे आना चाहिए उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी 19 बार रक्तदान कर चुकी हैं रक्तदान से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं उत्पन्न होती है
ब्लड मोटिवेटर आशीष अरोरा ने बताया की सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं व्यक्तिगत संपर्क द्वारा रक्त दाताओं को कार्यक्रम में आकर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गुलशन अरोरा ने 18 से 65 वर्ष जे सभी स्वस्थ व्यक्तियों से रक्तदान करने की अपील की है विशेष रूप से जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पार ली हैं एवं रक्तदान करने के इच्छुक हैं ,प्रथम रक्तदान करने वालों के लिए यह सुनहरा अवसर है जब कई विशेषज्ञों एवं अनुभवी रक्त दाताओं की उपस्थिति में रक्तदान करने का अवसर प्राप्त होगा। रणप्रीत सिंह ने कहा श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व के ऐतिहासिक अवसर पर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से जुड़ना प्रत्येक रक्तदाता के लिए गर्व की बात है, और 550वें प्रकाश पर्व पर 550 प्लस रक्तदान करके हम सभी रक्त वीर गुरु महाराज जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे व उनके बताए मार्ग पे चल सरबत दा भला को चरितार्थ करेंगे।
अमित पटपटिया ने बताया कि रक्तदान के साथ-साथ स्टेम सेल रजिस्ट्रेशन शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें केवल मुंह की लार का सैंपल लिया जाएगा और जांच के नतीजों को सुरक्षित रखकर भविष्य में कैंसर व अन्य कई गंभीर बीमारियों के रोगियों की प्राण रक्षा के लिए स्टेम सेल्स डोनर की मदद से जीवन रक्षा की जाएगी इसके लिए दिल्ली से अनुभवी टीम आ रही है जोकि रक्त दाताओं को स्टेमसेल्स से जुड़ी जानकारियां भी मुहैया कराएगी समर्पित युवा समिति एवं श्री गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर सभी रक्त वीरों से आवाह्न करती है कि वह इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें व रक्तदान के क्षेत्र में मुजफ्फरनगर का नाम स्वर्ग अक्षरों में लिखवाए।
गुरु नानक देव जी महाराज के 550 से प्रकाश पर्व पर लक्ष्य 550़ रक्तदान शिविर का आयोजन