मुजफ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान आज उस समय बाल बाल बच गए जब उनके काफिले की सरकारी गाड़ी इनोवा और फोर्ड एंडेवर आपस मे टकरा गई। गाड़ी के सामने नील गाय आने से यह हादसा हुआ।
आगरा के पास उनकी फोर्ड की एंडेवर और पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी के बीच अचानक नीलगाय आ गई । तभी ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए तो फोर्ड एंडेवर गाड़ी में डिस्क ब्रेक होने के चलते जाम गाड़ी जाम हो गई। तभी सरकारी गाड़ी इनोवा के ड्राइवर द्वारा ब्रेक लगाने के बाद भी इनोवा ने पीछे से फोर्ड एंडेवर में टक्कर मारी ।
शुक्र रहा किसी को चोट नहीं आई। इनोवा गाड़ी और एंडेवर गाड़ी में हुआ नुकसान हुआ है । वे फतेहपुर सीकरी से आगरा आ रहे थे। फोर्ड एंडेवर गाड़ी में दोस्तों के साथ सवार थे । डॉक्टर संजीव बालियान देर रात्रि मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे और कल संधावली फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे। एक्सीडेंट की खबर से समर्थकों में देर तक रही बेचैनी। लगातार फोन घनघनाते रहे।इनोवा में पिछली सीट पर थे नवीन कुहाड़ थे।
हादसे में बाल बाल बचे मंत्री डॉ संजीव बलियान