हादसे में घायल सिपाही की मौत

मुजफ्फरनगर। आठ दिन पहले बागोवाली के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी व यूपी 112 डायल की पीआरवी 2201 में जबरदस्त भिड़ंत में घायल हैड कान्स्टेबल सुरेश चंद तोमर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक सुरेश चंद तोमर गाजियाबाद के दथेड़ी गांव के निवासी थे। 11 नवंबर की रात हुई सड़क दुर्घटना के बाद से  सुरेश चंद तोमर का मेरठ में उपचार चल रहा था। इस दुर्घटना में पीआरवी 2201 के चालक सुनील भी घायल हुए थे, जिनका कई दिन जिला चिकित्सालय में उपचार चलने के बाद फिलहाल घर आराम करने की सलाह दी गई है। 
दूसरी ओर बुढाना में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक ट्रैक्टर व स्विफ्ट गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 1 की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि कार सवार ड्राइवर नशे में होने से हादसा हुआ। मामला बुढाना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे का  है।