मुजफ्फरनगर। एक फार्म हाउस में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवक दूल्हे का चचेरा भाई था। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना शव को खतौली ले गए और आनन-फानन में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। पुलिस को अस्पताल के मीमो से इस घटना की जानकारी हुई। पुलिस फार्म हाउस पर पहुंची तो न घराती और न बराती मिला। देर रात तक पुलिस छानबीन में जुटी रही।
मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी जगासुद्दीन की बेटी की शादी का कार्यक्रम हस्तिनापुर रोड स्थित मधुबन फार्म हाउस में था। खतौली से बारात आई हुई थी। शादी समारोह के बाद विदाई के समय मंडप के बाहर आतिशबाजी हो रही थी। इस दौरान कुछ युवकों द्वारा हर्ष फायरिंग भी की जा रही थी। बताया गया कि इस दौरान एक युवक के सिर में गोली लग गई। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे मवाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान 24 वर्षीय शादाब पुत्र शमशाद निवासी मोहल्ला नई आबादी खतौली के रूप में हुई। वह रिश्ते में दूल्हे का चचेरा भाई लगता था। परिजन बिना पुलिस कार्रवाई किए ही शव को उठाकर ले गए। देर रात खतौली में उसके शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
अस्पताल से मीमो मवाना थाने में पहुंचा। इसके बाद पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी लगी। पुलिस तत्काल मधुबन फार्म हाउस पर पहुंची। वहां कोई भी नहीं मिला। शादी समारोह समाप्त करके सब लोग जा चुके थे। केवल चैकीदार बैठा हुआ मिला। पुलिस ने उससे पूछताछ की। चैकीदार ने बताया कि शादी समारोह के वक्त वह फार्म हाउस के भीतर मौजूद था। बाहर के घटनाक्रम के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद पुलिस ने दुल्हन के पिता जगासुद्दीन से बातचीत की। उसने भी एक युवक को चोट लगने और उसके मेरठ में भर्ती होने की बात कही। लेकिन मेरठ के किस अस्पताल में भर्ती है, इसका पता पुलिस को नहीं चल पाया। देर रात तक मवाना थाने के एक सब इंस्पेक्टर अस्पतालों में पूछताछ करते रहे। मवाना थाना इंस्पेक्टर विनय कुमार आजाद ने बताया कि फार्म हाउस के बाहर एक युवक के मौत होने की सूचना मिली है। पुलिस इस बारे में पूरी छानबीन कर रही है।
सरधना में गोवर्धन पूजा के दौरान हर्ष फायरिंग में भी गोली लगने से रिटायर सूबेदार की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के भतीजे को जेल भेजा गया था। अब हर्ष फायरिंग का यह दूसरा वाकया है। तमाम प्रयासों के बावजूद समारोहों में हर्ष फायरिंग नहीं रुक रही है।
हर्ष फायरिंग, गोली लगने से दूल्हे के भाई की मौत