जमीन के लिए किया भाई का क़त्ल

मुजफ्फरनगर खबर



मुजफ्फरनगर। जिले में रिश्ते फिर  शर्मसार हो गये। जमीनी लालच में छोटे भाई ने बड़े भाई की गला घोटकर की हत्या कर दी। थाना शाहपुर पुलिस ने 24 घण्टे में हत्या के अभियोग का  खुलासा कर 04 शातिर हत्यारोपी गिरफ्तार किये हैं ।
पुलिस लाइन सभागार कक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि  थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव कमालपुर के जंगलों में पंकज उर्फ गुड्डू पुत्र स्वर्गीय जोगीदास नाम के एक युवक का शव मिला था,जिसके संबंध में थानां शाहपुर पुलिस पर अज्ञात में एक अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस अभियोग के संबंध में खुलासे के लिए कई टीमो का गठन किया गया था,जिसमे थानां शाहपुर पुलिस को मात्र 24 घंटे में बड़ी सफलता मिली है। उसने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड के खुलासा व आलाकत्ल भी बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तो से जब पूछताछ की गई तो इन पकड़े गए अभियुक्तो में से मृतक के भाई ने बताया कि हमारा जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था, जिसके चलते उसने  अपने साथियों के साथ मिलकर अपने भाई का गला रस्सी से दबाकर हत्या कर दी। उन्होंने  बताया कि मृतक का अपनी भाभी के साथ अवैध सम्बंध था। यही उसकी मौत का कारण बना।पकड़े गए सभी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया  है।