कबड्डी टूर्नामेंट का समापन

मुजफ्फरनगर।  मीरापुर विधानसभा के गांव नंगला खेप्पड़ के ओ वी एस फौजी मैमोरियल कबड्डी टूर्नामेंट का समापन समारोह सम्पन्न हुआ समारोह  में मुख्य अतिथि प उत्तर प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चैधरी गुर्जर रहे।
तीन दिवसीय टूर्नामेंट में बागपत की टीम ने प्रथम, टोडा बुढ़ाना की टीम द्वितीय ओर खेड़ी भुम्मा की टीम में तृतीय स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट में प्रबंधक चैधरी श्यामबीर सिंह, प्रशांत गुर्जर, प्रभात गुर्जर, विक्की गुर्जर, प्रधानाचार्य विनीत बंसल,  अनंगपाल प्रधान बरुकी, कुलदीप गुर्जर भुम्मा, आलोक कुमार तथा कुंवरपाल शास्त्री उपस्थित रहे।