लो बन गई एक करोड की सड़क

मुज़फ्फरनगर| स्वंतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर विधानसभा के रामपुरी में लगभग 1करोड़ की लागत की सड़कों का लोकार्पण किया 
    मंत्री कपिल देव ने आज रामपुरी में रुड़की रोड स्थित गली व सहाबुद्दीन पुर रोड स्थित गली नंबर 8 के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया । इन सड़कों के कारण निवासियों का रहना दूभर हो रहा था ,सड़के पूरी तरह से कच्ची थी अब इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़कें बनाई जाएगी एवम जल निकासी के लिये नाली का निर्माण कार्य भी किया जाएगा ।
इसके अतिरिक्त रामपुरी में जलनिकासी के समस्या को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने 6.5 करोड़ की लागत से बनने वाले नाले के निर्माण के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। रामपुरी की जल निकासी की समस्याओ से निवासियों को जल्द ही छुटकारा मिलेगा ।
आज अपर जिला मजिस्ट्रेट अमित सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन सड़को का निर्माण कार्य पूर्ण ही जाना चाहिए व रामपुरी की जल निकासी की समस्या हेतु नाले निर्माण पर शीघ्र अति शीघ्र कार्य शुरू हो जाना चाहिए।
इस अवसर पर रोहताश पाल,कपिल त्यागी,सुषमा पुंडीर,तेजपाल गुर्जर, संजय गर्ग,आर के त्यागी,अंजना शर्मा ,जगदीश पांचाल ,सुनील पाल ,शिवकुमार धीमान,रामकुमार वर्मा आदि कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।