फर्जी कागजो से जमानत कराने वाला गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा जमानत से सम्बन्धित फर्जी कागजात बनाने वाले 01 शातिर अभियुक्त को कचहरी परिसर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का नाम कलवे हैदर पुत्र रजा हसनैन निवासी 97/64 दक्षिणी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर बताया गया है ।


*बरामदगी का विवरण*
*1.*  34 फर्जी आधार कार्ड
*2.*  02 रबर मोहर
*3.*  01 स्टाम्प पैड
*4.*  07 जमानत तस्दीक कागजात
*5.*  02 खाता विवरण पत्र
*6.* 01 उदरण खतौनी पत्र
*7.* 02 सादा कागजात (जिनपर राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार सदर की मोहर लगी है)
*8.* 40-50 पास्पोर्ट साईज फोटो (विभिन्न व्यक्तियों के)