प्रधानमंत्री की पत्नी ने किया मास्टर विजय सिंह को सम्मानित

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने अपने रात्रि प्रवास के दौरान भजन संध्या में शामिल होकर भजनों का आनंद लिया। सुबह वह बिना किसी कार्यक्रम के आवास विकास कालोनी शाकुंतलम स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंची और वहां पर पूजा करने आई श्रद्धालु महिलाओं व बच्चों से मिली।
उन्होंने कारगिल शहीद पार्क में एकमुखी रूद्राक्ष के पौधे का रोपण कर इसे देश के शहीदों के प्रति समर्पित किया। बेगराजपुर में गौशाला का निरीक्षण व घासीपुरा में मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वह दिल्ली की ओर रवाना हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन सुरक्षा के तामझाम से दूर रहते हुए रात्रि में समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशु के आवास पर रुकी। उन्होंने यहां पर रात्रि में आयोजित भजन संध्या में शामिल होकर भजनों का आनंद लिया। सहारनपुर से आए संदीप कुमार ने साथियों के साथ भजनों की प्रस्तुति दी। दिव्यांग बच्चों ने भी उन्हें भक्ति गीत सुनाया। इस दौरान भाजपा नेताओं के नाम पर केवल पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा नेता अरविंदराज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी ही कार्यक्रम में पहुंचे। सुबह प्रात:करीब साढे छह बजे वह बिना किसी कार्यक्रम के आवास विकास की कालोनी शाकुंतलम के मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच गई। यहां पर न्याय विभाग में कार्यरत विश्वास शर्मा की पत्नी ममता शर्मा समेत तमाम श्रद्धालु और मंदिर के पुजारी उन्हें अचानक अपने बीच देखकर आश्चर्यचकित रह गए। जशोदा बेन ने सामान्य श्रद्धालुओं की तरह मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की और वहां उपस्थित ममता शर्मा और अन्य श्रद्धालुओं से उनके परिवार के बारे में कुशल क्षेम पूछी। उन्होंने बच्चों को मंदिर में जाने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस दौरान जशोदा बेन की सादगी और भगवान के प्रति भक्ति को देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए। यहां से वापस आने के बाद जशोदा बेन ने उनसे मिलने पहुंचे आम लोगों से मिलकर बात की। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में बात की। उनसे मिलने वाले सभी लोग उनकी सरलता और सादगी से काफी प्रभावित नजर आए।