मुजफ्फरनगर। रोहाना क्षेत्र में प्रतिदिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में आज क्षेत्र के लोगों ने ज्ञापन देकर हाईवे अथारिटी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए अधूरे पडे पुल के निर्माण और इसके पूरा होने तक टोल की वसूली बंद करने की मांग की है।
डीएम के नाम दिए ज्ञापन मे कहा गया है कि रोहाना क्षेत्र में रोड सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस रोज दुर्घटना ना होती हो और मौत ना होती हो। आज सुबह भी सड़क दुर्घटना में तीन मौतें रोहाना पुलिस चैकी के नजदीक हुई। इन दुर्घटनाओं का जिम्मेदार किसे माना जाए टोल प्लाजा बना कर पैसा वसूल रही कंपनी को या जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को या जो प्रतिनिधि हमने चुने थे उन्हें। क्षेत्रीय विधायक तो इस समस्या को बखूबी जानते हैं कई बार जिला सभागार में जिले के उच्च अधिकारियों और अधिकारियों टोल वसूल रही कंपनी के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई।अधूरे पड़े पुल के निर्माण के संबंध में कई बार वार्ता हो चुकी है। लेकिन ऐपको कंपनी ने कसम खा रखी है कि जब तक यहां की जनता के लिए कफन कम कम ना पड़ जाए जब तक हम इस पुल का निर्माण नहीं करेंगे। आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन है क्षेत्र की जनता ने सांसद चुने थे वे तो कहीं गुम हो गए हैं। उन्हें तो क्षेत्र की जनता की फिक्र ही नहीं है ढाई साल हो चुके हैं टोल कंपनी टोल वसूलने में व्यस्त है। जो भी क्षेत्र के नेता है वे भी चुप है।
ज्ञापन में जिलाधिकारी से प्रार्थना है कि रोहाना क्षेत्र में अधूरे पड़े इस पुल निर्माण के लिए तुरंत आदेश दिए जाएं और जब तक रोहाना के अधूरे पड़े पुल का निर्माण ना हो टोल कंपनी को टोल वसूलने से रोका जाए। जितने भी रोहना क्षेत्र में मौतें हुई हैं उनके लिए ऐप को कंपनी पर मुकदमे चलाए जाएं।
रोहाना पुल बनने तक टोल की वसूली रोकने की मांग