रुक गई ट्रेनें फंसे हजारो यात्री

मुज़फ्फरनगर। बामनहेरी और रोहाना स्टेशन के बीच मरम्मत का कार्य समय से पूरा ना होने कारण तमाम प्रमुख  ट्रेनों के जहां तहाँ फंस जाने से यात्री परेशान रहे।
मुज़फ्फरनगर बामनहेरी और रोहाना स्टेशन के बीच ब्लॉकेज का काम चल रहा है जो आज अपने निर्धारित समय से पूरा ना होने कारण ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। नई दिल्ली जालन्धर एक्सप्रेस मुज़फ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी हो गई है वही दिल्ली अम्बाला इंटरसिटी बामनहेरी रेलवे स्टेशन पैसेंजर ट्रेन जड़ौदा नारा रेलवे स्टेशन कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस मंसूरपुर रेलवे स्टेशन शालीमार सकौती रेलवे स्टेशन सहारनपुर से चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस नागल रेलवे स्टेशन व कालका पैसेंजर टपरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैं ट्रेनों की रफ्तार रुकने से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे विभाग की बढ़ती लापरवाही के चलते अक्सर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को लेटलतीफी का सामना करना पड़ता है।