मुजफ्फरनगर। संविधान दिवस पर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने प्रसासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान के प्रस्तावना का पाठन कर मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व एसडीएम कुलदीप मीणा आदि सहित काफी प्रसासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
एसएसपी कार्यालय पर संविधान दिवस के मौके पर एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस कार्यालय में मौजूद सभी अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों को बाबा भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा रचित संविधान दिवस के मौके पर संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम करने की शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह में एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एसपी देहात नेपाल सिंह व सीओ सिटी दीक्षा शर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे। उन्होंने हाथ उठाकर संविधान की शपथ ली।
भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा नगर पालिका परिषद सभागार में आज पालिका के समस्त स्टाफ एवं वहां पर मौजूद सभासदों को संविधान की शपथ दिलवाई और कहा हम सब का कर्तव्य है कि हम संविधान को बचाएं चाहे उसके लिए हम लोगों को कोई भी कुर्बानी देनी पड़े हमारा संविधान दुनिया का सबसे अच्छा संविधान है जिसमें हर आदमी को अपनी बात रखने का अधिकार है यही खूबसूरती हमें दुनिया से अलग बनाती है इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रविंद्र राठी, टीओ अरुण कुमार, टीएस आरडी पौडवाल, सभासद मोहम्मद शफीक, अमित बाबी व मनोज शर्मा समेत पालिका का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
संविधान की रक्षा की दिलाई शपथ