मुजफ्फरनगर । एआरएम रोडवेज बीपी अग्रवाल की बड़ी कार्यवाही करते हुए यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले शराबी चालकों की सेवायें समाप्त कर दी हैं ।
15 नवंबर को मुजफ्फरनगर डिपो की अनुबंधित बस संख्या यूपी 12 टी 2980 शामली मुजफ्फरनगर मार्ग की एआरएम बीपी अग्रवाल द्वारा सूचना पर क्षेत्रीय चेकिंग दल की टीम से विभाग द्वारा प्राप्त कराए गए ब्रेथ एनालाइजर से अलकोल टेस्ट कराने पर 394. 8 एमजी पाया गया था चालक ने नशे में यात्रियों को संकट में डालने का कार्य किया बीपी अग्रवाल द्वारा आरोपी रोडवेज कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई जिसमे बस चालक रविंद्र कुमार पुत्र राजकुमार को नौकरी से हटावाया गया ।
दूसरे आरोपी चालक के विरुद्ध थाना तितावी में ऑन ड्यूटी शराब पीकर बस संचालित करने की एफआइआर कराई गई।
तीसरे चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराया गया ।
वही अनुबंधित रोडवेज बस मालिक को अनुबंध समाप्ति का नोटिस दिया गया,इस कार्यवाही से रोड़वेज चालको ओर स्वामियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
शराबी रोडवेज चालकों पर गिरी गाज