मुजफ्फरनगर। खतौली में बुआडा कलां रोड पर एक विवाह समारोह में खतौली विधायक विक्रम सैनी पर एक युवक द्वारा पिस्टल ताने जाने को लेकर हंगामा हो गया। बचाव में आये विधायक के पुत्र व गनर के साथ भी युवक व उसके साथियों ने मारपीट कर दी। बाद में कोतवाली में विधायक के ब्राह्मण समाज को अपशब्द कहने पर कोतवाली में हंगामा मच गया। पुलिस ने विधायक को सुरक्षित भीड से निकालकर कोतवाली से बाहर भेजा।
बुआडा रोड पर शनिवार की रात्रि सत्यपाल सैनी की लड़की की शादी थी। इसमें खतौली क्षेत्र के विधायक विक्रम सैनी भी शामिल हुए। वहां बुआडा कलां गांव के युवक हरस्वरूप शर्मा के साथ किसी बात को लेकर विधायक विक्रम सैनी की नोंक झोंक हो गई। आरोप है कि युवक ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल निकाल कर विधायक पर तान दी। बीच-बचाव को आये विधायक पुत्र प्रभाष सैनी के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद बचाव में आये गनर प्रेमपाल सैनी के साथ भी मारपीट की गयी। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तथा हरस्वरूप शर्मा को हिरासत में लेने के साथ उसकी लाईसेंसी पिस्टल भी कब्जे में ले ली। विधायक विक्रम सैनी ने कोतवाली पहुंचकर हरस्वरूप शर्मा, पूर्व प्रधान रणधीर सिंह व बिजेन्द्र व तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। इस सूचना पर ब्राह्मण समाज के लोग कोतवाली पहुंचे और तहरीर वापस लेने के लिए कहा। आरोप है कि विधायक ने ब्राह्मण समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। इसके बाद ब्राह्मण समाज के लोगों ने कोतवाली में हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने विधायक को वहां से निकालकर थाने से भेज दिया। ब्राह्मण समाज की ओर से भी विधायक के विरुद्ध तहरीर देने की तैयारी की जा रही थी।
विधायक विक्रम सैनी पर पिस्टल तानने को लेकर बखेड़ा