मुजफ्फरनगर। खतौली में विवाह समारोह में विधायक विक्रम सैनी पर युवक द्वारा पिस्टल तानने के प्रकरण में आज ब्राह्मण समाज का गुस्सा फूटा और सपा नेता राकेश शर्मा के नेतृत्व में समाज के लोगों ने कोतवाली पर धरना प्रदर्शन किया। मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है।
भाजपा के खतौली विधायक विक्रम सैनी द्वारा ताजपुर में एक शादी समारोह के दौरान ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी के विरोध में रविवार को खतौली कोतवाली में ब्राह्मण समाज के लोग धरने पर बैठ गए हैं। ब्राह्मण समाज में जबदस्त रोष व्याप्त है। रालोद जिला अध्यक्ष अजीत राठी भी धरनास्थल पर पहुंचे हैं। रालोद जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने ब्राह्मण समाज के लोगों से बात की। सुबोध शर्मा व अन्य नेता भी इस मौके पर मौजूद रहे। शनिवार रात भाजपा विधायक विक्रम सैनी पर शादी समारोह के दौरान एक युवक से झड़प के बाद पिस्टल ताने जाने के मामले को लेकर विवाद शुरू हुआ था। शनिवार की रात ब्राह्मण समाज के लोग भी थाने पहुंचे थे और उन पर ब्राह्मण समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था।
विक्रम सैनी पर फूटा ब्राह्मण समाज का गुस्सा