लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में विद्या भारती के तत्वावधान में मोटिवेशनल कार्यक्रम 'नव चेतना सम्बोधन' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली से पधारे मोटिवेशनल स्पीकर ऐश्वर्य जैन ने छात्रों को सफलता के मंत्र सिखाएं।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक देवेंद्र कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष अजय कुमार जैन, सह प्रबंधक प्रवीण बंसल, पूर्व प्रधानचार्य भूदेव सिंह एवं प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक देवेंद्र कुमार गर्ग ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस नव चेतना संबोधन.. कार्यक्रम के माध्यम से मोटिवेशनल स्पीकर ऐश्वर्य जैन ने छात्रों को सफलता के जो नए मंत्र सिखाएं हैं, उन्हें सभी छात्र अपने जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए इनका पूर्णता पालन करेंगे और निरंतर सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दिल्ली से पधारे मोटिवेशनल स्पीकर ऐश्वर्य जैन ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने की विभिन्न तकनीक बतायी। उन्होंने छात्रों से कहा कि सर्वप्रथम अपना एक लक्ष्य बनाकर संपूर्ण पाठ्यक्रम के अध्ययन के लिए एक समय सारणी बनाएं। सभी विषयों को समान महत्व देते हुए बोर्ड परीक्षा हेतु अपनी तैयारी करें। उन्होंने कहा कि सभी विषयों के अंक परीक्षा में समान होते हैं, इसलिए किसी भी विषय को अधिक महत्व देना सही नहीं होगा। कमजोर विषयों को अधिक समय देने की आदत डालें। प्रतिदिन के अध्ययन का विश्लेषण अवश्य करें और उसमें निरंतर सुधार करने का प्रयत्न करें। प्रत्येक विषय को पहले पढ़े, फिर समझें उसके बाद उसे लिखें और अंत में याद करें। इस प्रकार अपने मस्तिष्क में उसका चित्र बनाकर अध्ययन करेंगे तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को समय के साथ निर्धारित करके कार्य योजना के अनुरूप ही कार्य करें। उन्होंने आदर्श विद्यार्थी के पंच लक्षणों को भी विस्तार से समझाया। स्वाध्याय के साथ-साथ योग एवं ध्यान लगाना भी सफलता के अति आवश्यक है।
कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय ने कहा कि विद्या भारती अपने छात्रों को सफलता के नए आयाम प्राप्त कराने के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है। इसी श्रंखला में विद्या भारती द्वारा छात्रों को इस ' नव चेतना सम्बोधन' कार्यक्रम के तहत 'आओ चढ़े सफलता के सोपान' शीर्षक के अंतर्गत मोटिवेशनल स्पीकर ऐश्वर्य जैन द्वारा सफलता के मूल मंत्र सिखाए गए। उन्होंने छात्रों से अपेक्षा की कि सभी छात्र इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में बताए गए सफलता के सोपान को अपने जीवन में अपनाकर सफलता अर्जित करेंगे एवं विद्यालय को उन्नति के शिखर पर ले जाएंगे। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ वंदना शर्मा ने किया। कार्यक्रम में समाजसेवी अशोक गर्ग के साथ दिल्ली से मोटिवेशनल विशेषज्ञ के रूप में पधारे धीरज शाह, शिवांग, शुभम के अलावा विद्यालय के समस्त छात्र व शिक्षकगण उपस्थित रहे।