आँखों मे मिर्ची डालकर लूट का प्रयास

मुजफ्फरनगर। भोपा इलाके में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा दिन दहाड़े ई रिक्शा चालक की आँखों मे मिर्ची डालकर लूट का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है घटना को लेकर सनसनी फैल गयी है पुलिस मामले से अनभिज्ञता जताई है । थाना भोपा क्षेत्र के गाँव बेहड़ा थ्रू निवासी फहीम नामक व्यक्ति ई रिक्शा चलाकर परिवार की गुजर बसर करता है प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को फहीम भोपा स्थित पेट्रोल पम्प के पास खड़ा होकर प्रतिदिन की भाँति यात्रियों की प्रतीक्षा कर रहा था कि तभी दो व्यक्ति उसके पास आये जो खुद को एल ई डी बल्ब विक्रेता बताते हुवे आस -पास के गाँव मे जाकर एल ई डी बल्ब बेंचने की बात कहने लगे। दोनो व्यक्तियों ने भोपा के निकटवर्ती गांव रहकडा मे जाने के लिये भाड़े पर किराया तय कर लिया दोनांे ने भोपा में चाय की दुकान पर जलपान किया व फहीम को भी अपने साथ जलपान कराते हुए उसे झांसे में ले लिया कुछ देर बाद एल ई डी बल्ब से भरे बैग के साथ दोनो उसकी ई रिक्शा में सवार हो गये।जैसे ही वह भोपा-मुजफ्फरनगर मार्ग पर रहकडा पुलिया के पास पहुँचा तो उसे चक्कर आने का अहसास हुआ तो उसने बल्ब विक्रेताओं से चक्कर आने की बात बताई। तभी बल्ब विक्रेता बने बदमाशों ने पीछे से फहीम की आँखों पर भारी मात्रा में मिर्ची पाऊडर डाल दिया फहीम जोर चिल्लाया तो वहाँ से गुजर रहे ग्रामीण उसके पास आये ग्रामीणों को देख दोनों बदमाश मौके फरार हो गये । ग्रामीणों ने फहीम की सहायता करते हुवे उसके चेहरे पर पानी डाला तथा जानकारी कर फहीम को उसके घर पहुँचाया घटना को लेकर फहीम व उसके परिजन दहशत में हैं।