मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का खरीद मूल्य ना बढाने के विरोध में आज भाकियू द्वारा जिले में कई जगह चक्का जाम से यातायात अस्तव्यस्त हो गया। नेशनल हाईवे 58 समेत कई स्थानों पर भाकियू कार्यकर्ताआंे ने जाम लगाया और गन्ने की होली जलाकर विरोध व्यक्त किया।
गन्ना समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर भाकियू के आह्वान पर आज किसान सड़कों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन के लिए आ गए। भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने रामपुर तिराहा और मंसूरपुर व पुरकाजी के पास एनएच 58 जाम किया तो इससे हाईवे पर कई किलोमीटर जाम लग गया। रामपुर तिराहा एनएच 58 पर किसानों ने कब्जा कर धरना प्रदर्शन किया। कई थानों की फोर्स मजिस्ट्रेट प्रशासन मौके पर पहुंच गए। गन्ने से भरी ट्राॅली लेकर काफी संख्या में किसान वहां पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। रामपुर तिराहे पर जिला अध्यक्ष धीरज लाटियांन, अशोक बालियान व विकास शर्मा ने धरने की कमान संभाली और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व सदर मजिस्ट्रेट भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
दूसरी ओर रोहाना बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया हाईवे जाम किया तो मुजफ्फरनगर की तरफ से आने वाले वाहनों की कतार लग गई। रोहाना बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया हाईवे जाम जिसमें उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। रोहाना चैकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने सहारनपुर से आने वाले वाहनों का रूट किया डाइवर्ट कर इन्हें छपार से निकाला, लेकिन वहां भी आगे जाम की स्थिति पैदा हो गई।
भाकियू के जाम से हजारों वाहन हाईवे पर फंसे