चूहे को लेकर शिक्षक प्रशासन आमने सामने

मुजफ्फरनगर।  मिड-डे मील में चूहा निकलने के प्रकरण में कॉलेज प्रधानाचायज़् पर मुकदमे की निंदा करते हुए  जनपद में शिक्षकों ने  प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रधानाचार्य के खिलाफ की गई कार्यवाही वापस लेने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य बन्द करने और मिड-डे मील योजना का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी।  इसके बाद प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई ना करने का आश्वासन दिया।
शिक्षक नेताओं ओम प्रकाश शर्मा व हेम सिंह पुुडीर मीटिंग के बाद कार्यकर्ता पैदल जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां दोनों शिक्षक विधायकों सहित डीएवी कालेज व जनता इंटर कालेज मुस्तफाबाद पचैंडा के प्रधानाचार्य सहित नामजद शिक्षकों की एडीएमएफ से इस संबंध में वाताज़् हुई। शिक्षक नेताओं ने वार्ता के दौरान प्रशासन को चेताया कि यदि 11 दिसंबर से पूर्व प्रधानाचार्य सहित तीनों शिक्षकों के नाम नहीं हटाये गये, तो पूरे जनपद में शिक्षण कायज़् ठप्प कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं यदि 15 दिसंबर तक नाम हटाने का कार्य नहीं किया गया, तो फिर पूरे प्रदेश में शिक्षण कार्य ठप्प कर दिया जाएगा। शनिवार को नगर के आर्य समाज रोड पर स्थित डीएवी इंटर कालेज मुजफ्फरनगर में उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ मुजफ्फरनगर व उप्र माध्यमिक प्रधानाचार्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शिक्षक एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा और संघ के उपाध्यक्ष एमएलसी हेम सिंह पुण्डीर पहुंचे। बैठक में जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों से प्रधानाचार्य और शिक्षक उपस्थित रहे। मीटिंग में जनता इण्टर कॉलेज मुस्तफाबाद पचैंडा प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के द्वारा की गयी कायज़्वाही को लेकर कड़ा रोष जताया गया। ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि कॉलेज में मिड-डे मील के अन्तर्गत भोजन आपूर्ति करने की जिम्मेदारी एनजीओ की है, इसमें यदि कोई अनियमितता एवं लापरवाही उजागर होती है, तो फिर उसमें शिक्षक या प्रधानाचार्य को दोषी ठहराना न्यायोचित नहीं है। बैठक के बाद सभी दोनों शिक्षक नेताओं के नेतृत्व में प्रशासन से वाताज़् करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उनकी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार से वार्ता हुई। वार्ता के बाद शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रशासन को दजज़् एफआईआर में से प्रधानाचार्य सहित तीनों शिक्षकों के नाम नहीं निकाले जाने के लिए 11 तक समय दिया। यदि नहीं हटाये गये तो पूरे जनपद में शिक्षण कार्य ठप्प कर सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा। यदि 15 दिसंबर तक नहीं नाम हटाये गये, तो इसके बाद पूरे प्रदेश में सत्याग्रह आंदोलन चलाया जाएगा। आगे बताया कि प्रशासन की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि प्रधानाचार्य सहित तीनों शिक्षकों के विरूद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाएगी। इस मौके पर शिवकुमार यादव, राकेश कुमार, विनीत चौहान, सुनीता त्यागी, नीरज जैन, विनोद त्यागी आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि तीन दिसम्बर को ग्राम मुस्तफाबाद पचेंडा में स्थित जनता इण्टर कॉलेज में मिड-डे मील योजना के अन्तर्गत छात्रों को वितरित होने वाले दाल-चावल में एक चूहा निकलने पर हड़कम्प मच गया था।