गंग नहर में कूद कर दी जान

मुजफ्फरनगर । खतोली में रविवार की दोपहर पुल पर खड़े होकर एक युवक ने गग नहर में छलांग लगा दी। युवक को नहर में कूदता देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस आनन फानन मौके पर आ गयी। कुछ युवकों ने साहस का परिचय देकर नहर में कूदे युवक को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शिनाख्त ना होने पर पुलिस ने मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय नितिन भाटिया पुत्र आत्माराम भाटिया निवासी पुरानी तहसील मोहल्ला मिठ्ठूलाल के रूप में होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया मृतक नितिन गुजरात के एक शहर में नोकरी करता था। मृतक का एक 7 साल का बेटा है। अनबन के चलते नितिन की पत्नी बेटे के साथ बीते छ माह से हरिद्वार अपने मायके में रह रही है। नितिन चार दिन पूर्व गुजरात से खतौली अपने घर आया था। रविवार दोपहर घर से निकले नितिन की मौत की खबर सोशल मीडिया के जरिये परिजनों को मिलने पर हड़कम्प मच गया। बताया गया मृतक नितिन चार बहनों का इकलौता भाई था।