कुत्ते ने ले ली बाइक सवार की जान

मुजफ्फरनगर । बाइक सवार के सामने कुत्ता आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे मेडिकल में भर्ती कराया गया।मगर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।उधर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक की हत्या कर शव सड़क पर लाकर डाल दिया गया है।पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
मंगलवार देर रात्रि क्षेत्र के गांव जीवना निवासी 35 वर्षीय शिवकुमार उर्फ बिट्टू पुत्र हरपाल सिंह बाइक पर सवार होकर मंसूरपुर से वापस अपने गांव जा रहा था।जब वह पुरबालियान के समीप पहुंचा तो सामने से अचानक एक कुत्ता आ गया।बाइक की टक्कर कुत्ते को लगी तो बाइक अनियंत्रित हो जाने पर बिट्टू का सर सड़क में जा लगा।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।तुरंत ही उसे ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया गया।मगर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।बुधवार सुबह काफी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि बिट्टू के साथ एक अन्य व्यक्ति भी बाइक पर गया था।हमें आशंका है कि बिट्टू की हत्या कर शव को सड़क पर लाकर डाला गया है।थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।साथ ही कहा कि मौके के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।और इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।थाना प्रभारी ने कहा कि जिस समय यह घटना हुई उस समय मृतक की बाइक के पीछे गांव पुरबालियान के ही एक युवक की बाइक थी।जिसने यह पूरा घटनाक्रम अपनी आंखों से देखा है।उस युवक ने बताया कि सामने कुत्ता आ जाने के कारण ही युवक बाइक से गिर गया था।