मुजफ्फरनगर। लूट का विरोध करने पर हुई थी मीरापुर के गांव जमालपुर बंागर निवासी दीपक उर्फ छोटू की हत्या। पुलिस टीम ने मृतक के दोनों हत्यारोपियांे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि 28/29 नवम्बर 2019 की रात्रि मीरापुर क्षेत्र के निकटवर्ती गंाव जमालपुर बंागर निवासी युवक दीपक उर्फ छोटू पुत्र बाबूराम की मुर्गी फार्म की चैकीदारी के वक्त कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता बाबूराम ने इस सम्बन्ध में थाना मीरापुर मे अज्ञात बदमाशो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस मामले मे मुकदमा कायम कर घटना के खुलासे के लिए भागदौड व छानबीन शुरू की। पुलिस टीम ने एसपी देहात नेपाल सिह व सीओ जानसठ के निर्देशन मे की गई भागदौड व जांच पडताल के दौरान उक्त मामले के अभियुक्त मोनू पुत्र समय सिह निवासी ग्राम शिवपुरी थाना मीरापुर व बिल्लू ठाकुर पुत्र पालूराम उर्फ पाली निवासी ग्राम सौण्टा मंसूरपुर हाल निवासी खेडी सराये को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर एक अदद छुरी आलाकत्ल,घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा घटना मे लूटा गया बैटरा बरामद किया है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि उक्त हत्यारोपियो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे मीरापुर इंस्पैक्टर पंकज त्यागी,सब इंस्पैक्टर जितेन्द्र शर्मा, सब इंस्पैक्टर नवीन सैनी, का.सुयज कुमार,का.धर्मेन्द्र कुमार व का.सन्नी अत्री शामिल रहे।
लूट का विरोध करने पर हुई थी दीपक उर्फ छोटू की हत्या