मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद पचेन्डा स्थित स्कूल मे बच्चो के मिड डे मील के खाने में मरा हुआ चूहा नीकलने से हडकंप मच गया। खाने के बाद छात्रों को इसका पता चला। वही एक शिक्षक ने भी खाया वही मिड डे मील,करीब 12 बच्चो ने मिड डे मील खाया तो उनकी हालत बिगड़ गई । मिड डे मील खाने से बच्चो ओर शिक्षक की भी तबियत खराब हो गई ।
बच्चो को प्राथमिक चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहां के डाक्टर ने कहा बच्चो की तबियत सही है और उनका ट्रीटमैंट जारी है । आला अधिकारियों प्रकरण का संज्ञान लेकर मामले की जांच के आदेश दिये हैं ।मिड डे मील उपलब्ध कराने वाली संस्था जन कल्याण सेवा समिति हापुड़ के विरुद्ध जिलाधिकारी FIR के निर्देश दिये हैं। कल्याण सेवा समिति हापुड़ द्वारा उपलब्ध मिड डे मील उप्लब्ध कराया जा रहा था।
मिड डे मील में चूहा निकलने से हडकंप, एक दर्जन बच्चे बीमार